Amitabh bachchan success story
भारतीय सिनेमा यानी bollywood के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को आखिर कौन नहीं जानता , इनको Angry Young Man के नाम से भी जाना जाता है ।चाहे KBC जैसे मेगा episode की होस्टिंग हो या फिल्मी जगत में एक्टिंग का काम , हर ज़ुबान पर इनका नाम सबसे ऊपर होता है ।करोड़ों लोगों के Roll model कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को इतनी बड़ी कामयाबी रातों रात नहीं हासिल हुई ।इतनी बड़ी कामयाबी के पीछे उनकी कठोर मेहनत , लगातार नाकामयाबी के चलते भी बिना हिम्मत हारे लगातार कोशिश की बदौलत अपने विश्वास और हौसलों के दम पर आज इतने महान इंसान और कलाकार बने हैं ।
इनको ऐसे ही सदी का महानायक नहीं कहा जाता | याद रखना हर बड़ी कामयाबी के पीछे एक संघर्ष और त्याग की कहानी छिपी होती है | तो चलिये आज हम आपको अमिताभ बच्चन जी के जीवन संघर्ष की कहानी बताते है |
किस्सा अमिताभ बच्चन की कामयाबी का
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जब मुंबई आए थे तो उनकी पहचान उनके पिताजी हरिवंशराय बच्चन से थी। जब उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिला तो गुजारा करने के लिए रेडियो स्टेशन में काम शुरू किया। लेकिन भारी आवाज होने के कारण उन्हें वहां से भी निकाल दिया गया। उनके पास रहने का ठिकाना नहीं था। इस कारण उन्होंने मुंबई में कई रातें फुटपाथ पर सोकर गुजारीं। उसके बाद उन्हें फिल्मों में काम मिला लेकिन उनकी एक के बाद एक सात फिल्में फ्लॉप हो गईं।
जब वे वापस इलाहाबाद जाने वाले थे तब प्रकाश मेहरा के रूप में उनकी किस्मत ने उनका दरवाजा खटखटाया और उन्हें जंजीर फिल्म में काम करने का अवसर मिला। जंजीर सुपरहिट हो गई और बच्चन बॉलीवुड के एंग्री यंगमैन बन गए। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से वह टीवी की दुनिया में आए और लोगों के दिलों पर छा गए।

No comments:
Post a Comment