अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता..!!
आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते जबतक आप में असफल होने का साहस न हो…!!
कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता…!!
किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प उसे भिखारी से राजा बना सकता है..!!
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें…!!
उठो , जागो , बढ़ो और तबतक मत रुको जबतक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये

No comments:
Post a Comment