Monday, 12 October 2020

Motivational quotes in hindi

 






अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता..!!



आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते जबतक आप में असफल होने का साहस न हो…!!



कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता…!!



किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प उसे भिखारी से राजा बना सकता  है..!!



लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें…!!



उठो , जागो , बढ़ो और तबतक मत रुको जबतक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये 

                                                                   






No comments:

Post a Comment

चंद्र शेखर आज़ाद के अनमोल विचार

  चंद्र शेखर आज़ाद के  अनमोल विचार ऐसी जवानी किसी काम की नहीं जो अपनी मातृभूमि के काम न आ सके। अगर अभी भी तुम्हारा खून नहीं खौला तो यह खून न...