चंद्र शेखर आज़ाद के अनमोल विचार
ऐसी जवानी किसी काम की नहीं जो अपनी मातृभूमि के काम न आ सके।
अगर अभी भी तुम्हारा खून नहीं खौला तो यह खून नहीं पानी हैं।
दूसरों को खुद से आगे बढ़ते हुए मत देखो. प्रतिदिन अपने खुद के कीर्तिमान तोड़ो, क्योंकि सफलता आपकी अपने आप से एक लड़ाई है।
चिंगारी आजादी की सुलगती मेरे जिस्म में हैं,इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,मौत जहां जन्नत हो यह बात मेरे वतन में है,कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है।
- चंद्र शेखर आज़ाद

No comments:
Post a Comment