Monday, 5 October 2020

Bhagavad Gita Quotes in Hindi

 

Bhagavad Gita Quotes in Hindi 
भगवत गीता के उपदेश





 मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो फिर सब तुम्हारा है तुम सबके हो ।



तुम उसके लिए शोक करते हो जो शोक करने के योग्य नहीं है, और फिर भी ज्ञान की बात करते हो,   बुद्धिमान व्यक्ति ना जीवित और ना ही मृत व्यक्ति के लिए शोक  करते हैं ।



वह जो सभी इच्छाएं त्याग देता है और ‘मैं’ और ‘मेरा’ की लालसा और भावना से मुक्त हो जाता है उसे शांति प्राप्त होती है । 



केवल मन ही किसी का मित्र और शत्रु होता है ।



जो हुआ वह अच्छे के लिए हुआ है, जो हो रहा है वह भी अच्छे के लिए ही हो रहा है, और जो होगा वह भी अच्छे के लिए ही होगा। 



मेरे लिए ना कोई घृणित है ना प्रिय, किंतु जो व्यक्ति भक्ति के साथ मेरी पूजा करते हैं, वह मेरे साथ हैं और मैं भी उनके साथ । 



इतिहास कहता है कि कल सुख था, विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा, लेकिन धर्म कहता है.. कि अगर मन सच्चा और दिल अच्छा हो तो हर रोज सुख होगा । 



जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है,  जीवन तो केवल इस पल में है अर्थात इस पल का अनुभव ही जीवन है । 



आज जो कुछ आपका है, पहले किसी और का था और भविष्य में किसी और का हो जाएगा, परिवर्तन ही संसार का नियम है । 



जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के सामान कार्य करता है ।



व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर चिंतन करें ।



मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है।  जैसा वह विश्वास करता है  वैसा वह बन जाता है  ।



फल की अभिलाषा छोड़कर  कर्म करने वाला पुरुष ही  अपने जीवन को सफल बनाता है ।



सदैव सन्देह करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता न इस लोक में है न ही कहीं  और।



जो होने वाला है वो होकर ही रहता है और जो नहीं होने वाला वह कभी नहीं होता, ऐसा निश्चय जिनकी बुद्धि में होता है उन्हें चिंता कभी नहीं सताती ।



समय से पहले और भाग्य से अधिक किसी को कुछ नहीं मिलता ।



 वह जो मृत्यु के समय मुझे स्मरण करते हुए अपना शरीर त्यागता है, वह मेरे धाम को प्राप्त होता है. इसमें कोई संशय नहीं है.



                                                         जय श्री कृष्ण 

No comments:

Post a Comment

चंद्र शेखर आज़ाद के अनमोल विचार

  चंद्र शेखर आज़ाद के  अनमोल विचार ऐसी जवानी किसी काम की नहीं जो अपनी मातृभूमि के काम न आ सके। अगर अभी भी तुम्हारा खून नहीं खौला तो यह खून न...