Tuesday, 29 September 2020

Motivational quotes in hindi




 एक अधूरे इंसान को ये दुनिया कभी स्वीकार नहीं करती।  तुम्हें जरूर लगता होगा कि तुम परफेक्ट हो गए हो लेकिन सच ये है कि अभी बहुत कुछ करना बाकी है।  सिर्फ ये कहने से तुम कभी परफेक्ट नहीं माने जाओगे  कि तुम परफेक्ट हो जब तक कि असल में तुम वो हो नहीं जाते कोई नहीं मानेगा।  तुम अपने आपको एक अंधकार में रख रहे हो जो तुम्हें सही और अच्छे होने की खुशी देता है पर सच ये है कि तुम्हें अपने आप पर  बहुत काम करना है। उस अंधकार से उजाले तक जाने के लिए तुम्हें अपने आप को  मेहनत और संघर्ष के रास्ते पर ले जाना होगा। जो तुम्हें वो ऊँचाई प्रदान करेगा  जिसके लिए तुमने जन्म लिया है। जिसके लिए तुम्हें लोग याद रखेंगे।  लेकिन याद रखना एक अधूरे इंसान को यह दुनिया कभी याद नहीं रखती।  हमेशा पहले स्थान पर आने वाले को ही ये दुनिया याद रखती है दूसरे और तीसरे पर आने वाले को नहीं ऐसा नहीं है कि दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले इंसान ने मेहनत नहीं की है। लेकिन पहले स्थान पर आने वाले ने अपने आप को अधूरा नहीं छोड़ा उसने अपना सब कुछ लगा दिया जो उसके पास था और उसने उसके लिए मेहनत की जो उसके पास नहीं था।  तुम्हें क्या लगता है कि रोते रहने से तुम्हारे सपने पूरे हो जाएंगे। ये दुनिया सिर्फ उसी की जय जयकार करती है जो आग में तप कर निकलता है , जो कभी बहाने नहीं बनाता , जो कभी हार नहीं मानता। तुम बार बार अपने आपको परफेक्ट मानकर अपनी उन कमियों को छुपा रहे हो जो तुम्हें आगे नहीं बढ़ने दे रही हैं। याद करो ना तुम कल भी वही थे और आज भी वही हो क्यों क्योंकि तुम्हें लगता है कि तुम में कोई ऐसी चीज नहीं है जो बदलने लायक है। लेकिन अपने आप से पूछो कि फिर आज भी तुम वहीं क्यों हो जहाँ कल थे। तुम्हें वो क्यों नहीं मिला जिसके तुम लायक थे क्योंकि तुम ये मानने में देरी कर रहे हो   कि तुम में कुछ कमियाँ हैं।  कमियाँ हैं जो तुम्हें सही करनी होगी और जितनी जल्दी उन्हें सही कर लोगे उतनी ही जल्दी तुम अपने आपको सफल पाओगे।  नहीं तो फिर याद रखना एक अधूरे इंसान को ये दुनिया कभी याद नहीं रखती कभी याद नहीं रखती और यदि चाहते हो कि ये दुनिया तुम्हें याद रखे तो उठिए जागिए और लग जाइए !

No comments:

Post a Comment

चंद्र शेखर आज़ाद के अनमोल विचार

  चंद्र शेखर आज़ाद के  अनमोल विचार ऐसी जवानी किसी काम की नहीं जो अपनी मातृभूमि के काम न आ सके। अगर अभी भी तुम्हारा खून नहीं खौला तो यह खून न...